Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हरियाणा पिछले 28 दिनों से हीटवेव की मार झेल रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के 12 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां मौसम विभाग ने 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.


हरियाणा-पंजाब में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में मंगलवार रात से मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा-पंजाब में 19 से 21 जून तक प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.


लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
बता दें कि दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. सुबह के 9 बजते ही ऐसा लगता है कि मानो दोपहर के डेढ़ बज गए. गर्मी की इस तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने न्यूज एजेंसी आईएएएनएस को बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका है. हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, लोगों को भी सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है.


पंजाब-हरियाणा के जिलों में पारा 45 पार
सोमा सेन रॉय ने बताया कि दिल्ली में हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आगामी दिनों में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी की वजह से स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है. हमें लगता है कि अगले तीन से चार दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.“ उन्होंने कहा, “प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया.


इसके बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पूर्वोत्तर भारत में गर्मी अपने तेवर दिखा सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें, तो अभी यहां उस स्थिति को पैदा होने में समय लगेगा. उत्तर प्रदेश में तीन से चार दिन तक रेड अलर्ट रहेगा. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में कई जगहों पर तापमान 45 से 47 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Jhajjar: दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग, बनीं आग का गोला, देखें खौफनाक वीडियो