Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा-पंजाब में मौसम तेजी से बदल रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हरियाणा और पंजाब में इन दिनों हिमाचल से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. इसके साथ-साथ कोहरे की चादर सड़कों पर बिछी हुई दिखाई दे रही है. इससे वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को हरियाणा के न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई.


मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा का महेंद्रगढ़ जिला शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा. न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हिसार जिले के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुग्राम का तापमान 24 घंटे 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. नारनौल का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यहां के तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. रोहतक का तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस और सिरसा का तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ 22 दिसंबर की रात को बादल छाए रहने के साथ-साथ कुछ जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ शहरों में शीतलहर चलने की संभावना भी जताई है.


पंजाब में ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन


पंजाब में ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में तो हिमाचल से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, फतेहगढ़ साहिब जिला बुधवार को सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. अमृतसर में न्यूनतम तामपान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गुरदासपुर और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पटियाला और मोगा में न्यूनतम तामपान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक पंजाब में घनी धुंध छाई रहेगी. पंजाब में 22 दिसंबर की शाम से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें: COVID 19 in Chandigarh: नए साल के जश्न में न हो जाए कोरोना विस्फोट, चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट, जारी की ये एडवायजरी