Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा और पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे दोपहर में गर्मी भी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास अभी भी हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो अब हरियाणा और पंजाब में मौसम फिर करवट लेने वाला है. हरियाणा में इस बार होली पर बारिश की संभावना बनती दिख रही है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में बारिश का अलर्ट जारी किया है.


पंजाब में आज से मौसम लेगा करवट
मौसम विभाग के अनुसार, 21 मार्च यानी आज से पंजाब के मौसम में परिवर्तन आने वाला है. कई जिलों में 24 मार्च तक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही बूंदाबांदी और हल्की बारिश की भी संभावना बनती दिख रही है. वहीं मार्च महीने के अंत में प्रदेश के लोगों को सामान्य से ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल पंजाब में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.


25 मार्च से हरियाणा में शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 24 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा, जिसके बाद 25 मार्च से हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहने वाला है. वहीं होली के पहले दिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दोपहर के समय तेज धूप होने और हवा नहीं चलने की वजह से तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. 


अभी कहां, कितना है तापमान?
• चंडीगढ़ में अभी 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 19 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 20 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पंचकूला में अभी 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 19 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 18 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 19 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला का NDA पर बड़ा बयान, कहा- हमने यह तय किया कि...'