Haryana & Punjab Weather Today: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा और पंजाब में साफ दिखाई दे रहा है. तापमान लगातार नीचे जा रहा है. जिससे सर्दी बढ़ती जा रही है. शीतलहर ने लोगों को सर्दी में ठिठुरने को मजबूर कर दिया है. वहीं धुंध की सफेद चादर भी सड़कों पर दिखाई दे रही है. जिससे वाहनों चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग की माने तो दोनों ही प्रदेशों में सर्दी का सितम अभी और बढ़ने वाला है.


पंजाब में धुंध के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब में शनिवार और रविवार को धुंध के साथ-साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला,अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला और जालंधर में घनी धुंध पड़ सकती है. इसके अलावा पंजाब के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं शुक्रवार को लुधियाना का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया.


लुधियाना का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अमृतसर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, बठिंडा का 6.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


हरियाणा में बारिश से तापमान और होगा कम
वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. अगर बूंदाबांदी होती है तो इसका असर तापमान पर दिखाई दे सकता है. तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. शुक्रवार को हिसार के बालसमंद का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ महेंद्रगढ़ का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस और फतेहाबाद का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. वहीं हरियाणा के शहरों में एक बार फिर प्रदूषण लेवल बढ़ गया है. प्रदेश के 6 शहरों में की हवा बहुत ही खराब श्रेणी की दर्ज की गई है. 


यह भी पढ़ें: Faridabad Air Pollution: फरीदाबाद में सांसों पर बढ़ता संकट, केंद्र सरकार गंभीर, नगर निगम में होगी विशेष अधिकारी की तैनाती