Haryana-Punjab Weather Today: एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में आज कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से 24 से 26 जून के बीच हरियाणा के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिलों में बारिश की संभावना बनती दिख रही है. रविवार को उत्तरी, दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिलों प्री मानसून के चलते हल्की बारिश की गतिविधियां हुईं. दूसरी तरफ बात करें पंजाब की तो यहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली.


पंजाब के 13 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पंजाब के 13 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं रविवार को पंजाब का फरीदकोट सबसे गर्म रहा यहां का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद गुरदासपुर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. लुधियाना और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं फिरोजपुर,फाजिल्का, मोगा, लुधियाना, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, गुरदासपुर, तरनतारन और अमृतसर जिले में आज हीटवेव चलने वाली है.


हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में अगले पांच दिन तक मौसम परिवर्तनशील बना रहने वाला है. प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने के साथ-साथ प्री-मानसून की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. वहीं आज एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इससे प्रदेश के महेंद्रगढ़, पलवल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, फरीदाबाद और सोनीपत में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. इसके अलावा कैथल, करनाल, पंचकूला, अंबाला, हिसार, भिवानी, जींद, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर और चरखी दादरी के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. यहां लोगों को उमसभरी गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा. 


मानसून कब देगा दस्तक?
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में मानसून 28 जून तक दस्तक दे सकता है, लेकिन 1 जुलाई तक ही सभी हिस्सों को कवर करेगा. वहीं मानसून की रफ्तार अगर ठीक रही तो 30 जून को पंजाब में मानसून की एंट्री होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: 'बीजेपी ने तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन सभी विधायक...', बोले- पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा