Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में जहां एक तरफ सोमवार प्री-मानसून की वजह से कहीं-कहीं बारिश देखने को मिली और मौसम सुहावना हो गया. वहीं दूसरी मौसम विभाग ने आज फिर हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के 8 और पंजाब के 13 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा के सिरसा, अंबाला, जींद, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी, फतेहाबाद और रोहतक जिलों के अलावा पंजाब के फरीदकोट, फाजिव्का, मोगा, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, संगरूर. मुक्तसर, बठिंडा, पटियाला, मोहाली, लुधियाना, मानसा और बरनाला जिले में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में हीटवेव का अलर्ट सिर्फ आज के लिए अलर्ट किया गया है. इसके बाद 26 से 28 जून तक प्री-मानसून की गतिविधियों से लोगों को राहत मिलेगी.
इन जिलों में हुई बारिश
सोमवार को पंजाब के पटियाला और मोहाली एरिया में प्री-मानसून ने दस्तक दी. वहीं हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, अंबाला, पानीपत, पंचकूला, यमुनानगर, गुरुग्राम, जिलों में तेज हवाएं चलीं और कई जगह हल्की बारिश भी हुई. कहीं-कहीं बारिश की वजह से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है.
30 जून से मानसून होगा सक्रिय
हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 30 जून से मानसून पूरी तरह सक्रिय होने वाला है. 30 जून के बाद ही इन इलाकों में तेज बारिश देखने को मिलेगी. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां मानसून 1 सप्ताह के अंदर-अंदर पहुंच जाएगा.
बता दें कि हरियाणा-पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल में बारिश ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. सोलन जिले में सोमवार को बादल फट गया. इन दौरान इलाकों में 7-8 मिनट तक भारी बारिश देखी गई. गंभरपुल पर भारी मलबा आ जाने की वजह से कुनिहार को नालागढ़ से जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है. लाहौल-स्पीति में बाढ़ की स्थिति होने से उदयपुर-तांदी स्टेट हाईवे भी बंद हो गया है.
यह भी पढ़ें: नौकरियों में बोनस अंक का फैसला रद्द होने पर CM सैनी बोले, 'रिव्यू पिटीशन लगाने की...'