Haryana-Punjab Weather: हरियाणा में इस दिन भारी बारिश अलर्ट, पंजाब में कैसा रहेगा मौसम? जानें- IMD का ताजा अपडेट
Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में प्री मानसून एक्टिव होने के बाद कहीं हल्की बारिश तो कही ठंडी हवाओं का असर देखा जा रहा है. इससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है.
Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में प्री मानसून की गतिविधियां लगातार जारी हैं. इससे मानसून के आगमन का रास्ता साफ होता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में 28 जून तक मानसून पहुंच जाएगा, जो 1-2 जून तक पूरे प्रदेश में फैल जाएगा. इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बात करें पंजाब की तो बुधवार को प्रदेश में तेज हवाएं चलीं. साथ ही हल्की बारिश और मौसम में बदलाव देखने को मिला.
29-30 जून को हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी
28 जून को मानसून के पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर 12 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में 28 जून को भी भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
बुधवार को प्री मानसून की गतिविधियों के चलते प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबादी और मध्यम बारिश देखने को मिली. बारिश की वजह से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के उत्तरी और दक्षिण पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनूकूल दिखाई दे रही हैं.
पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने आज गुरुवार सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक पंजाब के 11 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, संगरूर, रुपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, गुरदासपुर, तरनतारन, मोगा, अमृतसर और होशियारपुर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
प्री-मानूसन की वजह से प्रदेश के कई जिलों के तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को पंजाब का अमृतसर राज्य का सबसे गर्म शहर रहा यहां 42.03 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 28 जून को प्रदेश के अधिकतम जिलों में और 29 व 30 जून को पंजाब के सभी जिलों में बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: गुरु द्रोणाचार्य के नाम से शहर, गुरुग्राम में उनके नाम का न चौराहा न चौक, पौराणिक तालाब पर भी कब्जे