Haryana-Punjab Weather Report: हरियाणा और पंजाब में मौसम ने फिर करवट ली है. दोनों प्रदेशों के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए है. मौसम विभाग ने हरियाणा के छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिससे बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने वाली हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, पलवल और सोनीपत जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम में परिवर्तन आने की वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद मौसम आमतौर पर खुश्क बना रहने वाला है.
पंजाब में रविवार को तापमान में दिखी गिरावट
पंजाब के तापमान में रविवार को 0.6 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. पंजाब के पठानकोट में सबसे अधिक तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि सबसे कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. जिसकी वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके बाद मंगलवार से मौसम दोबारा शुष्क हो जाएगा.
बारिश से एक्यूआई में और होगा सुधार
हरियाणा-पंजाब में अगर बारिश होती है तो इससे एक्यूआई के स्तर में भी सुधार हो सकता है. क्योंकि बारिश की वजह से हवा में मौजूद बारीक धूल के कण साफ हो जाएंगे. जिसे एक्यूआई में और सुधार होगा. आपको बता दें कि फिलहाल हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के मामलों में कमी आने के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में बहुत सुधार देखा गया है.
हरियाणा के 7 जिलों में 2 महीने में 3% ज्यादा बारिश
हरियाणा में अक्टूबर और नवंबर के महीने में 3 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. इस अवधि में प्रदेश में 11.6 एमएम बारिश होती है लेकिन इस बार 11.9 एमएम बारिश अब तक हो चुकी है. प्रदेश के 7 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: Haryana: पंजाब में बिजली कंपनी के मुनाफे को लेकर हरियाणा AAP अध्यक्ष बोले- ‘जो पैसा पहले नेता...‘
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply