Haryana-Punjab के मौसम में आज से आएगा ये बदलाव, समय से पहले हो चुकी है गर्मी की शुरूआत
हरियाणा- पंजाब का मौसम आज से करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. इसके अलावा 1 मार्च को 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज चल सकती है.
Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब के मौसम में आज से बदलाव देखने को मिल सकता है. जैसा की मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जता दी थी कि 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई जा रही है. इस बार समय से पहले गर्मी की शुरूआत हो चुकी है. जिसकी वजह से फसल भी प्रभावित हो रही है. अगर मौसम में बदलाव के साथ बारिश आती है तो जरुर गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
1 मार्च को तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जहां 28 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है वही 1 मार्च को तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वही आज मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. वही सोमवार को दिनभर मौसम गर्म रहा. हरियाणा में अधिकतम तापमान 27.0 से 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही न्यूनतम तापमान 10.0 से 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान जहां सामान्य से 2.0 से 6.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वही न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.0 से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
हरियाणा-पंजाब के शहरों में आज का तापमान
• चंडीगढ़ में आज 13.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में 15.02 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में 14.00 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में 14.04 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में 17.00 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में 13.08 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में 27.04 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
हरियाणा में बर्फवारी का दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी यानि आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिससे पंजाब पर एक दबाव का क्षेत्र बनेगा. जिससे 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी की संभावना बन रही है. इसका असर हरियाणा में भी दिखाई देगा. वही मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा के कई जिलों में 1 मार्च को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज हवा चल सकती है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices : पंजाब- हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दाम राहत मिली या बढ़े दाम, जानिए आज के भाव