Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा और पंजाब में भीषण गर्मी का सितम जारी है. हरियाणा के सिरसा का तापमान सोमवार को 48.4 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा. नौतपा के तीसरे दिन ने हरियाणा में 26 साल का रिकॉर्ड तोड दिया. इसी बीच मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन तक रात का पारा भी बढ़ने वाला है. वहीं पंजाब में नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ भी अत्यधिक गर्म मौसम रहा. वहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
हरियाणा में कहां कितना रहा तापमान?
हरियाणा के सिरसा में तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं महेंद्रगढ़ में भी पारा 47.5 डिग्री पर पहुंच गया. पूरा हरियाणा भीषण गर्मी की चपेट में है. रोहतक में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस, झज्जर में 47 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 45.5 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 46 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 46.9 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 44.2 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 46.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि अंबाला में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब में कितना दर्ज हुआ तापमान?
पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पटियाला में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 45.1 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 45.6 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, फिरोजपुर में 45.7 डिग्री सेल्सियस और मोहाली में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज पंजाब के शहरों का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार होने की संभावना है. ऐसे में आज 46 साल पुराने रिकॉर्ड के टूटने का अनुमान है.
गर्मी से अभी राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 29 जून तक प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 30 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लू से भी राहत नहीं मिलने वाली है.
31 मई से बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा-पंजाब के अलग-अलग जिलों में 31 मई से बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं एक और दो जून को आंधी के अलावा बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: 'पंजाब बनेगा हीरो, इस वारी आप नू 13-0', पंजाब के खन्ना में राघव चड्ढा की रैली