Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में मानसून की धीमी गति के चलते तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इसी बीच दोनों राज्यों में मौसम विभाग ने फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में बारिश के बाद गर्मी एक बार फिर बढ़ गई है. उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं. पंजाब-हरियाणा में तो तापमान फिर 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. पंजाब में पूरे महीने में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज पंजाब के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं हरियाणा में कल से फिर मानसून के एक्टिव होने की संभावना है.
हरियाणा में 30-31 जुलाई को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 30 जुलाई को पंचकूला, चंडीगढ़, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत और करनाल में तेज बारिश की संभावना है. वहीं 31 जुलाई को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पंचकूला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, चरखी दादरी, पलवल, नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम, यमुनानगर, झज्जर में तेज बारिश आ सकती है. हरियाणा में जुलाई महीने में अभी तक सामान्य से 35 प्रतिशत कम बरसात हुई है. इस अवधि में जहां 130.2 एमएम बरसात होती है वहीं अबतक केवल 84.1 मिलीमीटर ही बरसात हो पाई है.
पंजाब के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पंजाब के जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, पठानकोट और होशियारपुर जिले में मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसको लेकर हिमाचल से सटे जिलों में मौसम विभाग ने 5 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
31 जुलाई पंजाब के अलग-अलग जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में मानसून के महीने में भी सूखे की स्थिति बनी हुई है. 28 जुलाई तक पंजाब में सिर्फ 82.8 MM बारिश दर्ज की गई है. जबकि 28 दिनों में जुलाई महीने में 136.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. अब तक 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को मिलेगी NSA से राहत? याचिका पर आज HC में सुनवाई, सरकार को देना होगा जवाब