Punjab & Haryana Weather Today: पंजाब में कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे दिन के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. कोहरे की वजह से शुक्रवार को कई उड़ाने और ट्रेनें भी प्रभावित हुई. इसके साथ ही मोगा, जालंधर, होशियारपुर, रूपनगर, लुधियाना, बठिंडा और अमृतसर में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 से 70 मीटर पर पहुंच गई.
घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने घने कोहरे की वजह से सूरज की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पा रही है जिससे हल्की धूप ही महसूस हो रही है और दिन का तापमान भी कम हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार और रविवार को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहने वाला है. जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान विजिबिलिटी 20 से 50 मीटर तक रहने वाली है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने वाहन चालकों के लिए एडवाजरी जारी की है. कि वाहनों को संभलकर चलाएं. वाहनों की रफ्तार धीमी रखें, इसके अलावा धुंध के दौरान ज्यादा जरूरी हो तभी यात्रा करें वरना यात्रा से बचने की कोशिश करें.
हरियाणा में कोहरा छाए रहने से बढ़ेगी ठंड
वहीं हरियाणा में भी ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को जहां एक तरफ कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कोल्ड डे की चेतावनी भी दी है. घना कोहरा छाए रहने से ठंड और बढ़ने वाली है. हरियाणा में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा ही फर्क नजर आ रहा है. दोपहर के समय चल रही शीतलहर की वजह से सर्दी बढ़ी हुई है.वहीं मौसम विभाग ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट और एक व दो जनवरी को घने कोहरे की संभावना जताई है. कोहरे की वजह से नए साल के जश्न में खलल पड़ सकता है. कोहरे की वजह पुलिस विभाग की तरफ से वाहन चालकों को आराम से वाहन चलाने का आह्वान किया गया है. वहीं शुक्रवार को नारनौल सबसे ठंडा रहा.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: नूंह हिंसा से लेकर पहलवानों के प्रदर्शन तक, इन घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा हरियाणा