Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा में सर्दी का सितम अभी और सताने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो अभी प्रदेश में 7 दिन तक कोल्ड वेब की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही 5 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं बात करें पंजाब की तो शनिवार को सीजन की सबसे ज्यादा ठंड रही. दिन के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. 


हरियाणा के 42 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हरियाणा के 42 शहरों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ शहर ऐसे भी है जिन्हें येलो अलर्ट पर रखा गया है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सुबह के समय बादल छाए रहेंगे. वहीं जिन शहरों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. उनमें सोनीपत, गोहाना, हिसार, करनाल, पानीपत, कैथल, सिरसा, अंबाला, पंचकूला, कलायत, डबवाली, रतिया, जगाधरी, पंचकूला, जींद, टोहाना, नारनौंद, ऐलनाबाद, समालखा, गन्नौर, घरौंडा, नारायणगढ़, बापौली, जुलाना, इसराना शहरों में घने कोहरे की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से कोल्ड वेव और कोल्ड डे की स्थिति को देखते हुए 10 घंटे में तीन बार कोहरे का अलर्ट जारी किया.


पंजाब के 11 जिलों में रेड अलर्ट
वहीं पंजाब के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है तो बाकि के जिलों के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 1 से 3 जनवरी तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को कोहरे का वजह से 24 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से चली इसके अलावा 7 फ्लाइट्स ने भी देरी से चली. कोहरे की वजह से बठिंडा और अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य तक दर्ज की गई तो वहीं पटियाला में विजिबिलिटी 25 मीटर रही. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में अभी 5 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहने वाला है. जिससे ठंड का प्रकोप भी बढ़ने वाला है.


यह भी पढ़ें: Punjab News: IAS विजय कुमार सिंह होंगे CM भगवंत मान के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी, 33 साल का है प्रशासनिक अनुभव