Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में इस बार रिकॉर्ड तोड गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में 18 दिन से लगातार लू चल रही है. साल 2022 के बाद दूसरी बार ऐसा मौका है जब लगातार इतने दिनों से लू चल रही हो. बीते दिनों  सिरसा का पारा 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. प्रदेश के लोग लू के थपेड़ों से परेशान नजर आ रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने कल से छह जिलों में मौसम बदलने की संभावना जताई है. वहीं पंजाब में गुरुवार शाम से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है जिससे वहां धूल भरी हवाएं चली. 


13 मई से 40 पार पहुंचा पारा
हरियाणा में 13 मई से पारा लगातार 40 पार चल रहा है. कहीं जिलों में तो पारा 45 पार भी चल रहा है. सिरसा में जहां बीते दिनों 50.3 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया था. गुरुवार को भी 49.1 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा है. यहां लगातार 5 दिन से पारा 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.


हरियाणा के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. जिससे कल से प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. मौसम वैज्ञानिक ने प्रदेश के कुछ जिलों में 1 से 3 जून तक बारिश की संभावना जताई है. 1 जून को करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, पंचकूला में बारिश होने की संभावना है. वहीं 2 और 3 जून को प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश हो सकती है.


पंजाब में आज येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पूरे पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया है. धूल भरी आंधी और हीटवेव को लेकर ये अलर्ट जारी किया गया है. आज पंजाब के शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना है. जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. गुरुवार को फरीदकोट जिला सबसे गर्म रहा यहां का अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब का औसतन तापमान से यहां का अधिकतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में अंधे बंदर की सर्जरी, LUVAS में सफेद मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल, आंखों की रोशनी वापस आई