Weather Today: हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम जारी, ठंड और कोहरे पर आया नया अपडेट, 9 जनवरी को बारिश भी होगी
Haryana Punjab Weather: हरियाणा पंजाब में सर्दी का सितम अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ठंड के साथ-साथ कोहरा भी लोगों को सता रहा है. बुधवार को पंजाब के 7 जिले जम्मू और धर्मशाला से भी ठंडे रहे.
Haryana Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में नए साल के बाद ठंड का कहर और बढ़ गया है. जिसको देखते मौसम विभाग ने हरियाणा के 9 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. यहां अभी कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने वाली है. वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बात करें पंजाब की यहां के 7 जिले बुधवार को जम्मू और धर्मशाला से भी ठंडे रहे.
हरियाणा में अगले 5 दिन होगी भारी ठंड
हरियाणा के यमुमानगर, सिरसा, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, कुरुक्षेत्र अंबाला में आज कोहरा छाया रहने वाला है. इसके अलावा हिसार, जींद और करनाल में शीतलहर के साथ-साथ कोहरा भी छाया रहेगा. बाकि के जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिन हरियाणा में ठंड के लिहाज से भारी रहने वाले हैं. जिसकी वजह से कुछ जिलों में पारा जमने की स्थिति बन सकती है.
7 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है. इसके बाद 8 और 9 जनवरी को मौसम में बदलाव होगा जिससे तापमान में बदलाव आएगा और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. इसके अलावा प्रदेश में घने कोहरे के दौरान विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रहने वाली है.
पंजाब में आज घना कोहरा छाएगा
मौसम विभाग ने आज यानि गुरुवार से लेकर रविवार तक पंजाब में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही सूर्य देव के दर्शन न होने से कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है. वहीं मौसम के अनुसार, पंजाब में 9 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा जिससे कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में भी और कमी आ सकती है. बुधवार को गुरुदासपुर का तापमान सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Haryana News: नए साल पर खट्टर सरकार का तोहफा, 374.28 करोड़ का बकाया जल शुल्क किया माफ