Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में ठंड का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोहरे की वजह से पूरे उत्तर भारत का जन-जीवन अस्त व्सस्त है. हरियाणा के अधिकांश शहरों में तापमान सामान्य से 6-9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कई जिलों में कोल्ड और सीवियर डे की स्थिति भी दिखाई दी. वहीं पंजाब के औसत तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में ट्रेनों और उड़ानों में भी देरी हुई है.


हरियाणा में आज और कल घना कोहरा छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 5 और 6 जनवरी को अलग-अलग क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद आठ जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे 9 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना बनती दिख रही है. वहीं बारिश के बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. वहीं प्रदेश में सर्दी से अभी राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग ने आज और कल घने कोहरे व सीवियर कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 8 से 10 जनवरी के बीच बूंदाबांदी की संभावना बनती दिख रही है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है.


8 और 9 जनवरी को पंजाब में बूंदाबादी की संभावना
मौसम विभाग ने पंजाब में 8 और 9 जनवरी को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बूंदाबादी की संभावना जताई है. शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं कुछ जगहों पर सिवियर कोल्ड-डे की भी संभावना है. वहीं प्रदेश के जिलों का तापमान भी लगातार गिर रहा है. गुरुवार को अमृतसर का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ बरनाला का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना का 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब कांग्रेस नहीं करेगी AAP से गठबंधन? राजा वडिंग बोले- 'हमारी सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी'