Weather Update Today: हरियाणा में 'कोल्ड डे' से ठिठुरे लोग, 8 जनवरी को मौसम लेगा करवट, पंजाब में 10 डिग्री तक गिरा पारा
Haryana Weather Today: हरियाणा-पंजाब में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार है. घना कोहरा भी सड़कों पर छाया हुआ है. शुक्रवार को पंजाब का होशियारपुर जिला सबसे ठंडा रहा.
Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में इन दिनों कोल्ड डे की स्थिति बनी दिखाई दे रही है. जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए है. लेकिन मौसम विज्ञानिकों की मानें तो हरियाणा के मौसम में जल्द बदलाव आने वाला है. 8 जनवरी से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है. धूप ना निकलने की वजह से शुक्रवार को लुधियाना, पटियाला, बठिंडा और अमृतसर का सामान्य तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया.
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 10 जनवरी तक बारिश की संभावना
हरियाणा के लगभग सभी जिलों में पिछले 2 सप्ताह से ठंड लोगों को लगातार सता रही है. शीतलहर के साथ-साथ कोहरे और कोल्ड डे का कहर जारी है. इन दिनों हालात यह है कि शाम होते-होते कोहरे की चादर छाने लगती है. कोहरे की वजह से धूप भी खुलकर नहीं निकल पा रही है. ऐसे में फिलहाल तो 2 दिन राहत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं 8 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे प्रदेश में 10 जनवरी को बादल की आवाजाही के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में भी बदलाव आने की संभावना है.
गुरदासपुर जिला रहा सबसे ठंडा
पंजाब का गुरदासपुर 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शुक्रवार को सबसे ठंडा रहा. वहीं बढ़ती ठंड को लेकर पंजाब सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों की 14 जनवरी तक छुट्टियां कर दी है. इसके साथ 3 से 6 साल तक के छोटे बच्चों के लिए घर पर राशन पहुंचाने के आदेश दिए गए है. वहीं मौसम विभाग ने पंजाब में 10 जनवरी तक धूप नहीं निकालने की संभावना जताई है जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों को कहा गया है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले. शीतलहर से बचने के लिए मोटे कपड़े पहने. समय-समय पर गुनगुना पानी पीते रहे ताकि शरीर में पानी की कमी ना आए.
यह भी पढ़ें: Divya Pahuja Murder Case: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, बहन ने कहा- 'इसमें गैंगस्टर...'