Haryana weather Today: हरियाणा में मानसून लगातार अपना असर दिखा रहा है. मौसम विभाग ने आज फिर सात शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पंचकूला, जगाधरी, नारायणगढ़ में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं अंबाला, कालका, बराडा, छछरौली और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती है. वहीं 10 अगस्त से मानसून फिर अपने एक्टिव मोड में नजर आएगा. लगभग सभी जिलों में इसका असर देखा जाएगा.  


अगस्त में जुलाई से कम हुई बारिश
हरियाणा में अगस्त में बारिश सामान्य से 49 प्रतिशत से कम हुई है. 1 अगस्त से अब तक करीब 22.5 एमएम बारिश हुई है. जबकि सामान्य रूप से 43.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि कम बारिश की वजह मानसून टर्फ का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति के उत्तर में हिमालय की तहलटियो में बढ़ने से प्रदेश में बारिश कम हुई है. वहीं बात करें बीते 24 घंटों की तो सिर्फ पंचकूला में 2.5 एमएम बारिश हुई है. बाकि के जिलों में बारिश नहीं हुई बस बादल छाए हुए दिखाई दिए. फिलहाल मानसून की बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है.  


15 अगस्त के बाद मानसून की फिर बढ़ेगी सक्रियता
10 से 14 अगस्त तक मानसून की हल्की सक्रियता देखने को मिलने वाली है. 10 और 11 अगस्त को हरियाणा के उत्तरी जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 12 से 14 अगस्त तक फिर बदलते मौसम का असर दिखाई देगा और हरियाणा के दक्षिण पश्चिमी जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, हिसार, सिरसा में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 अगस्त से फिर मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है. 


यह भी पढ़ें: ED Raid in Haryana: गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर ED की छापेमारी, सुबह 6 बजे से चल रही है रेड