Haryana and Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आज हरियाणा का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. जिससे ठिठुरन और बढ़ने वाली है. इसके बाद 10 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव आने वाला है और धुंध एक बार फिर गहरा सकती है. बात करें पंजाब की तो प्रदेश के 6 शहर श्रीनगर और शिमला से भी ठंडे रहे. राज्य के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई.


हरियाणा में आगे ऐसा रहेगा मौसम
हरियाणा में धुंध की वजह से वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक सा लग गया है. धुंध और ठंड के चलते लोग सुबह 10 बजे के बाद ही घरों से निकल रहे हैं और शाम होते ही जल्दी घरों में दुबक जाते हैं. जिससे बाजारों में भी ग्राहकों की कमी देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने जो बारिश का अलर्ट जारी किया है उसके अनुसार अगर बारिश होती है तो धुंध में थोड़ी कमी आ सकती है. धूप निकलने के आसार बन सकते हैं.


वहीं प्रदेश में रात के तापमान में लगातार कमी आ रही है. सोमवार को अंबाला का तापमान सबसे कम 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिणी और उत्तरी जिलों में बारिश की संभावना बन रही है. 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने से फिर ठंड और कोहरा बढ़ेगा.


4 दिनों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी
पंजाब में रात और दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश की कुछ जगहों पर आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 10 जनवरी से मौसम शुष्क बना रहने वाला है. 10 जनवरी से कोहरे से कुछ राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. कुछ जगहों पर हल्की धूप निकलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा- 'AAP से कोई भी समझौता...'