Haryana Coronavirus Update: हरियाणा सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनज़र बेहद ही अहम फैसला लिया गया है. हरियाणा सरकार ने 8 और जिलों को ग्रुप ए यानी रेड जोन में रखने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद इन 8 जिलों में बेहद ही कड़ी पाबंदियां लागू हो गई हैं और इनमें सिनेमाहाल, जिम, पार्क और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. हरियाणा में पहले ही 11 जिलों में ये पाबंदियां लागू हैं.


हरियाणा सरकार ने इसके साथ ही बड़ी सभाओं जैसे रैलियों और विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. हरियाणा सरकार ने कहा कि सिनेमाघरों और खेल परिसरों को बंद रखने समेत वर्तमान पाबंदियों को आठ और जिलों तक बढ़ा दिया.


आदेश में कहा गया कि राज्य में जनसभाओं, रैलियों, धरना, विरोध प्रदर्शन इत्यादि पर रोक लगा दी गई है. इसके अनुसार सिरसा, रेवाड़ी, जींद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, कैथल, भिवानी और हिसार- इन आठ जिलों में भी पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.


स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद


हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि यह प्रतिबंध 19 जनवरी सुबह पांच बजे तक लागू रहेंगे. हरियाणा सरकार स्थिति गंभीर होने पर इन पाबंदियों को आगे बढ़ा भी सकती है.


हरियाणा सरकार ने इससे पहले स्कूल-कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद करने का एलान किया. हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया कि फिलहाल हालात गंभीर हैं इसलिए स्कूल और कॉलेज में फिजिकल क्लासेस 26 जनवरी तक बंद रहेंगी.


Punjab Election 2022: बलबीर सिंह राजेवाल समराला से लड़ेंगे चुनाव, रलदू सिंह मनसा ने भी उठाया पर्दा