Gurugram News Today: हरियाणा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. बारिश में जलभराव जैसी समस्या से निपटने के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसके तहत जलभराव की शिकायतें प्राप्त करने और प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.


शिकायतकर्ता हेल्पलाइन नंबर 7290076135 और 7290088127 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे उपलब्ध रहेगा. हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी फोटो, पता और लोकेशन सहित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.


लोगों से नगर निगम आयुक्त ने की ये अपील
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ नरहरि बांगड़ ने निवर्तमान निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे उनके क्षेत्रों में जल निकासी के प्रबंधों की निगरानी करें. इसके अलावा अगर कहीं पर जलभराव की समस्या आती है तो संबंधित वार्ड के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता या विशेष हेल्पलाईन नंबरों पर संपर्क करें.


नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त ने बताया कि सभी सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान वह फोन कॉल्स को अटेंड करेंगे और अगर किसी कारणवश अटेंड नहीं कर पाते हैं, तो समय मिलने पर कॉल बैक करेंगे. उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान नगर निगम क्षेत्र में कहीं पर भी जलभराव की समस्या से नागरिकों को परेशानी ना हो, इसके लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं.


बड़ी संख्या मैनपावर और मशीन तैनात
शुक्रवार (28 जून) को बरसात के दौरान सुबह से ही निगम कर्मचारियों ने पर्याप्त मशीनरी, पंपसेट और अन्य संसाधनों के साथ फील्ड में मोर्चा संभाले रखा. नगर निगम गुरुग्राम द्वारा जलनिकासी की समुचित व्यवस्था के लिए निगम क्षेत्र में 12 जेसीबी, 12 सेक्शन टैंकर, 61 ट्रैक्टर माउंटिड पंप, 25 डीजल इंजन सहित पर्याप्त संख्या में मैनपावर की तैनाती की गई है.


सभी वार्ड में अधिकारी करेंगे जलनिकासी सुनिश्चित
इसके अलावा सभी नालों, सीवर, रोड और गली की समुचित सफाई के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार टीमें कार्य कर रही हैं. इस दौरान सभी वार्डों में अधिकारी जलनिकासी सुनिश्चित करेंगे. मानसून में त्वरित जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए वार्ड अनुसार सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई है. यह अधिकारी आवंटित वार्ड और एक्सटेंडेड एरिया में जलनिकासी प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे.


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


ये भी पढ़ें: Gurugram Weather: गुरुग्राम में भारी बारिश से 'दरिया' बने कई इलाके, शहर में लगा जाम, लोग हुए परेशान