Haryana Rain Updates: हरियाणा में बारिश ने बिगाड़े 7 जिलों के हालात, 239 गांव पानी की चपेट में, ट्रैक्टर से जायजा लेने पहुंच डिप्टी सीएम
हरियाणा के 7 जिलों में बारिश के बाद अब बाढ़ के पानी का कहर लोगों को सता रहा है. अंबाला में 76 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. सीएम खट्टर आज अंबाला और पानीपत जिलों का दौरा करने वाले है.
Haryana News: हरियाणा में तीन दिन तक हुई आफत की बारिश ने 7 जिलों की हालत खराब कर दी है. बाढ़ के पानी से रेल लाइनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कालका-शिमला रेल सेक्शन पूरी तरह से प्रभावित बताया जा रहा है जिसकी वजह से इस रूट पर 16 जुलाई तक कोई ट्रेन नहीं चलने वाली है. मंगलवार देर रात समसपुर के पास एक और बांध टूट गया जिससे यमुना से सटे करीब 36 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. नावों की जरिए लोगों के पास राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
इन जिलों के गांवों में भरा पानी
अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, पंचकूला और पानीपत के 239 गांव ऐसे है जिनमें अभी भी पानी भरा हुआ है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल रखा है और लोगों को राहत पहुंचाने में लगी है. अंबाला और पानीपत में हालातों को काबू करने के लिए केंद्र सरकार की और से मदद की जा रही है. सीएम मनोहर लाल खट्टर भी आज अंबाला और पानीपत जिलों का दौरा करने वाले है.
अंबाला में 76 गांव का टूटा संपर्क
अंबाला जिले के करीब 76 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा हुआ है. घरों में पानी भरने से लोगों घरों की छतों पर रहने को मजबूर है. कुछ सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे है. वहीं यमुनानगर के 30 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी चला गया है. जिससे 20 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
अम्बाला के बाढ़ग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों से मिलने पहुंचा। अधिकारीयों तो मना कर रहे थे लेकिन मैंने बाढ़ में जाकर लोगों से बात की। आर्मी से और ndrf से हालात की जानकरी ली।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 12, 2023 [/tw]
हम इंतजाम कर रहे हैं कि जहाँ नाव / बोट से जाना संभव नहीं वहां हेलिकॉप्टर से राशन व जरुरी सामान घरों की छतों… pic.twitter.com/UgbZIGNZp7
ट्रैक्टर से जायजा लेने पहुंच डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अंबाला के बाढ़ग्रस्त गांवों का जायजा लेने के लिए ट्रैक्टर से पहुंचे. दुष्यंत ने आर्मी और एनडीआरएफ के जवानों से हालातों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जहां लोगों के पास नाव से नहीं पहुंचा जा सकेगा वहां हेलिकॉप्टर से राशन और जरुरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा. डिप्टी सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को बड़े निर्देश दिए है कि लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. उनसे कहा गया है कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.
अब आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अब 14 जुलाई तक हरियाणा में मानसून की सक्रियता कम रहने वाली है. हरियाणा के दक्षिण पूर्व जिलों रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम, झज्जर, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, नूंह, पलवल, के अलावा उत्तरी जिलों अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, कैथल और करनाल में हल्की से मध्यम बारिश बारिश होने की संभावना है. वहीं 15 जुलाई से एक बार फिर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है.
यह भी पढ़ें: Rohtak News: रोहतक में तेज रफ्तार कार का कहर, चार लोगों को कुचला, 8 साल के बच्चे को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा