(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा BJP के इशारे पर...’, राज्यसभा उपचुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला का निशाना
Rajya Sabha By-Election 2024: दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा है. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा कांग्रेस सही मन से राज्यसभा उपचुनाव लड़ती है तो बीजेपी की हार इसमें निश्चित है.
Haryana Rajya Sabha By-Election 2024: हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एक तरफ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ये कहना कि हरियाणा सरकार के पास बहुमत नहीं है, दूसरी ओर राज्यसभा उपचुनाव ये कह कर लड़ने से इनकार करना की विपक्ष के पास संख्या बल नहीं है. ये दोनों बातें सच कैसे हो सकती हैं, क्योंकि दोनों बातें विरोधाभासी हैं.
दुष्यंत चौटाला ने आगे लिखा, "हरियाणा की जनता राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी को हारता हुआ देखना चाहती है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी के इशारे पर चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते. चुनाव में हार जीत तो चलती है, लेकिन बिना लड़े हार मान लेना वो भी तब जब पूरा विपक्ष कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार है."
जेजेपी नेता ने लिखा, "हम चाहते हैं कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाए और एक सामाजिक और सर्व सम्मानित व्यक्ति को राज्यसभा चुनाव में उतारे, ताकि हरियाणा की जनता को भी पता चले कि कौनसा विधायक जनता के साथ है और कौनसा विधायक सरकार के साथ. हम फिर कहते हैं अगर हरियाणा कांग्रेस सही मन से राज्यसभा उपचुनाव लड़ती है तो बीजेपी की हार इसमें निश्चित है."
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी आई थी प्रतिक्रिया
राज्यसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्यसभा सीट पर उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने के लिए सोच सकती है. अगर दुष्यंत चौटाला आश्वस्त करें कि उनकी पार्टी के सभी 10 विधायक उनके पक्ष में हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुष्यन्त चौटाला की समर्थन की पेशकश पर एक सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं और उन्हें तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. ऐसे में अगर दुष्यंत चौटाला को अपने 10 विधायक पेश करने चाहिए फिर हम प्रत्याशी खड़ा करने के बारे में सोच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह आज लेंगे सांसद पद की शपथ, पुलिस के कड़े पहरे में पहुंचेंगे संसद, 4 दिन की मिली पैरोल