Rajya Sabha Election 2022: अभय चौटाला का आरोप- पैसे लेकर दुष्यंत चौटाला ने किया कार्तिकेय का समर्थन
Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में राज्यसभा की दो में से एक सीट बीजेपी के खाते में जाना तय है. पेंच कांग्रेस के उम्मीदवार पर फंसा हुआ है.
Haryana Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गर्म है. पहले ऐसे माना जा रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट चली जाएगी. लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की एंट्री ने मुकाबला दिलचस्प कर दिया है. इसी बीच इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर पैसे लेकर कार्तिकेय का समर्थन करने का आरोप लगाया है.
दुष्ंयत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि उसके 10 विधायक राज्यसभा की दूसरी सीट पर कार्तिकेय शर्मा को वोट करेंगे. अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को घेरते हुए कहा, ''जननायक जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला पैसे के बिना किसी का साथ नहीं देते हैं. इस बार उन्होंने विनोद शर्मा की जेब पर हाथ डाल रखा है. कौन कितना माल लेगा वो मुझे मालूम चल जाएगा. इसके बाद मैं खुलासा करूंगा की कौन कितने रुपये में बिका.''
कांग्रेस के लिए फंसा पेंच
बता दें कि बीजेपी की ओर से हरियाणा से कृष्ण पंवार को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने अजय माकन को अपना उम्मीदवार बना रखा है. कार्तिकेय शर्मा को जेजेपी के अलावा 6 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन भी मिल चुका है.
बीजेपी के हरियाणा विधानसभा में 40 विधायक हैं. बीजेपी का उम्मीदवार फर्स्ट च्वाइस पर 31 वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाएगा. वहीं कांग्रेस के लिए पेंच फंसा नज़र आ रहा है. कांग्रेस के पास अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए जरूरी 31 वोट तो हैं, लेकिन कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी ने कांग्रेसी खेमे की मुश्किल बढ़ रखी है.
Sidhu Moose Wala Murder: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलावर को पंजाब के मूसा गांव जाएंगे, सिद्धू मूसेवाला के परिवार से करेंगे मुलाकात