(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Rajya Sabha Election: बीजेपी और कांग्रेस के घोषित किए चौंकाने वाले नाम, रेस में पिछड़ गए कई दिग्गज नेता
Haryana Rajya Sabha Election: रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा से होने के बावजूद राजस्थान से राज्यसभा भेजा जा रहा है. अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा का टिकट मिला है.
Haryana Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. हालांकि कांग्रेस ने हरियाणा के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला को राजस्थान से भेजकर चौंकाया है. वहीं बीजेपी ने भी कैप्टन अभिमन्यु, राम बिलास शर्मा और ओम प्रकाश धनखड़ जैसे दिग्गज नेताओं को अनदेखा किया है.
हरियाणा विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस को एक-एक सीट मिलना तय दिख रहा है. बीजेपी ने कृष्ण लाल पंवार को भेजकर दलित वोटर्स को लुभाने की कोशिश की है. कांग्रेस ने भी राज्य के बाहर के नेता का चयन कर आंतरिक कलह से बचने की कोशिश की है.
हरियाणा कांग्रेस में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अधिकतर विधायकों का समर्थन हासिल है. रणदीप सुरजेवाला को हुड्डा खेमा पसंद नहीं करता है. इसलिए कांग्रेस ने उनकी बजाए अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.
बीजेपी ने चौंकाया
कांग्रेस ने कुमारी शैलजा और कुलदीप बिश्नोई को एक बार फिर से अनदेखा दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब हरियाणा में कांग्रेस की कमान पूरी तरह से हुड्डा ग्रुप के हाथों में है. हाल ही में हुड्डा के करीबी उदय भान को कुमारी शैलजा के स्थान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया. पार्टी के इस फैसले से कुलदीप बिश्नोई नाराज हैं. माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेताओं कैप्टन अभिमन्यु, राम बिलास शर्मा और ओम प्रकाश धनखड़ को हार का सामना करना पड़ा था. इन नेताओं को अब राज्यसभा जाने की उम्मीद थी. लेकिन बीजेपी ने कृष्ण पाल पंवार को भेजकर सबको चौंकाया है.
बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मई है. जरूरत पड़ने पर चुनाव आयोग 10 जून को इलेक्शन करवाएगा.
Sangrur Lok Sabha Bypoll: उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू, 6 जून तक भरे जा सकते हैं पेपर्स