Haryana Politics:  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Baba Gurmeet Ram Rahim) बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी है. इन दिनों वह पैरोल पर रिहा हुआ है. वो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में है. वहां उसने ऑनलाइन सत्संग किया. ऐसे में डेरा प्रेमियों के साथ बीजेपी के विधायक और मेयर भी राजनीतिक हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. दरअसल, करनाल मेयर के बाद अब हिसार के मेयर गौतम सरदाना की पत्नी ने ऑनलाइन सत्संग में राम रहीम से चुनावी आशीर्वाद लिया है.  


डिप्टी स्पीकर ने लिया आशीर्वाद
हिसार के राजगढ़ रोड पर एक निजी रिजॉर्ट में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और नलवा के विधायक रणबीर गंगवा भी पहुंचे. रणबीर गंगवा पहले से डेरे से जुड़े हुए हैं. वर्चुअल संवाद के दौरान डेरा प्रमुख ने डिप्टी स्पीकर को पहचान लिया.


सामने से दर्शन कब देंगे- डिप्टी स्पीकर
रणबीर गंगवा ने डेरा प्रमुख से कहा कि संगत के ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें यह मेरी विनती है. आप वर्चुअल की बजाय सामने से कब दर्शन देंगे. आपने मार्गदर्शन दिया है कि जो दृढ़ यकीन रखते हैं, उनके घरों में कमी नहीं आती. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि डेरा छोटा पड़ गया था, इसलिए रिजॉर्ट में आए हैं.  मेरा संबंध तो जन्म से ही डेरे से है. शाह मस्ताना ने गंगवा में 1960 में डेरा बनाया था. 1964 में मेरा जन्म हुआ और आपके आशीर्वाद से कोई कमी नहीं रही. राजनीति में आकर सेवा करने का आशीर्वाद दिया.


हिसार मेयर की पत्नी ने लिया आशीर्वाद
वहीं हिसार के मेयर गौतम सरदाना की पत्नी ने कहा कि मेयर आज बाहर गए है. इसलिए मुझे आपके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. तब राम रहीम ने कहा कि मेयर से कहेंगे कि आपको लेकर आया करेंगे. सत्संग के दौरान राम रहीम ने खुद की बनाई पुस्तिका 'गेस माई नेम' में से नए बच्चों का नाम चुनने का संदेश दिया. यह पुस्तिका राम रहीम ने जेल में रहते हुए लिखी है.


20 साल की सुनाई गई है सजा
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने से नाराज डेरा प्रेमियों ने पंचकूला और सिरसा में आगजनी शुरू कर दी. पंचकूला और सिरसा में दंगे भड़क गए.


पुलिस की गोली से करीब प्रदेश में 32 डेरा प्रेमियों की मौत हुई. प्रेमियों पर केस भी दर्ज किए गए. इसके बाद राम रहीम को रणजीत हत्याकांड और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में भी सजा हुई. 


इन मामलों में है दोषी
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रेप केस में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और अब उसे एक महीने की पौरोल दी गई है.  राम रहीम वर्तमान में हरियाणा के रोहतक की जेल में साल 2017 में दो रेप मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. रेप के अलावा राम रहीम को साल 2002 में अपने मैनेजर की हत्या का भी दोषी ठहराया गया है.



ये भी पढ़ें-


Delhi-NCR Weather Updates: दीपावली से पहले दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, 17 डिग्री तक पहुंचा रात का पारा, हवा आज भी खराब