Ram Rahim: सुनारिया (Sunarian) जेल से 21 दिन के फरलो पर बाहर आए गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) का आज फरलो खत्म हो रहा है. वो इसी महीने सात फरवरी को फरलो पर बाहर आया था. फरलो खत्म होने के बाद राम रहीम आज सुनारिया जेल में वापस जाएंगे. उनके जेल वापस जाने पर वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
आज करेंगे सरेंडर
हत्या और दुष्कर्म के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम की 21 दिन के फरलो पर बाहर थे. आज उनकी फरलो खत्म हो रही है. ऐसे में उन्हें आज सरेंडर करना होगा. वहीं दूसरी तरफ सरकार के ओर से फरलो बढ़ाने का कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में राम रहीम का वापस जेल जाना निश्चित है. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से रोहतक के सुनारिया जेल ले जाने का प्लान है. बताया जा रहा है कि राम रहीम के ओर से प्रशासन की सभी शर्तों को पूरा किया गया है. जबकि उनके फरलो पूरा होने की सूचना झज्जर व रोहतक पुलिस के अलावा पुलिस महानिदेशक को दे दी गई है.
क्या है मामला
बता दें कि राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाई है. कोर्ट ने ये सजा 2017 में सुनाई थी. तब पंचकूला में हिंसा हुई थी. इसके अलावा वे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में भी सजा काट रहे हैं. हालांकि कई बार वे पैरोल पर बाहर आ चुके हैं. इस दौरान उन्हें जान का खतरा बताते हुए जेड प्लस सुरक्षा भी दी गई थी. बताया गया कि उन्हें खालिस्तान के समर्थकों से खतरा है. अब फरलो खत्म होने पर उन्हें सोमवार को जेल भेंजा जाएगा. जिसको लेकर जेल प्रसाशन अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें-