Haryana Unemployment: देश में आसमान छूती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी ने लोगों का जीवन मुहाल कर दिया है. ऐसे में देश के सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्यों में 30.6 फीसदी के साथ हरियाणा पहले नंबर पर है. वहीं 29.8 फीसदी के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है. जबकि 0.5 फीसदी के साथ सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में मध्य प्रदेश अव्वल रहा है. हरियाणा लगातार दूसरी बार सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्य की लिस्ट में है. 


सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, जून माह में सबसे अधिक बेरोजगारी वाले राज्यों में हरियाणा दूसरी बार टॉप लिस्ट में है. वहीं इस महीने मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर 0.5 रही, जबकि इस अवधि में देश में बेरेजगारी दर 7.8 थी. इससे पहले मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर 1.6 फीसदी रहा है. 


Bathinda News: बठिंडा में अज्ञात लोगों ने तोड़ी महात्मा गांधी की मूर्ती, कांग्रेस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग


इन राज्यों में सबसे कम है बेरोजगारी


सीएमआईई के नए आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में पांडुचेरी 0.8%, ओडिसा 1.2%, छत्तीसगढ़ 1.2%, तमिलनाडु 2.1%, मेघालय 2.3% और उत्तर प्रदेश 2.8%, गुजरात 3, कर्नाटक 3.7%, आंध्र प्रदेश 4.4%, महाराष्ट्र 4.8%, पश्चिम बंगाल 5.2, गोवा 5.5%, केरल 5.3%  फीसदी में शामिल रहा. 


इन राज्यों में सबसे ज्यादा है बेरोजगारी


देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में है. उसके बाद राजस्थान 29.8%, असम 17.2%, जम्मू कश्मीर 17.2%, विहार 14%, सिक्किम 12.7%, झारखंड 12.2%, दिल्ली 10.3%, हिमाचल प्रदेश 10.3%, तेलंगाना 10%, त्रिपुरा 9.4%, उत्तरा खंड 8.7%, पंजाब में 8.5%, फीसदी दर्ज की गई.


कैसे निकाले जाते हैं बेरोजगारी के परिणाम


सीएमआईई 15 साल से अधिक उम्र के लोगों का सर्वे करती है और रोजगार की जानकारी इकट्ठा करती है. जो परिणाम सामने आते हैं उनके आधार पर बेरोजगारी की रिपोर्ट तैयार की जाती है. दरअसल गैर-सरकारी संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक पूरे देश की बात करें तो देश में इस समय बेरोजगारी दर 7.8 प्रतिशत है.



ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कितना हुआ बदलाव, जानिए दिल्ली सहित इन राज्यों में आज क्या हैं दाम?