Gurugram News: हरियाणा में रेरा का बड़ा एक्शन, 20 प्रमोटरों की 7 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी मनी जब्त
Gurugram News: गुरुग्राम में हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने आरसी-पंजीकरण प्रमाण पत्र की शर्तों का अनुपालन न करने वाले 20 प्रमोटरों की 7 करोड़ रुपए की सुरक्षा राशि जब्त की है.
![Gurugram News: हरियाणा में रेरा का बड़ा एक्शन, 20 प्रमोटरों की 7 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी मनी जब्त Haryana Real Estate Regulatory Authority seized security amount of 7 crore of 20 promoters in Gurugram ann Gurugram News: हरियाणा में रेरा का बड़ा एक्शन, 20 प्रमोटरों की 7 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी मनी जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/e35fc2f6457361cf2cd3656f299f080b1711251455964743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: गुरुग्राम में हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (हरेरा) ने शहर के कई रियल एस्टेट प्रमोटरों की सुरक्षा राशि जब्त की है. हरेरा रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शी कामकाज और जीरो टॉलरेंस की अपनी प्रतिबद्धता का पालन कर रहा है. आरसी-पंजीकरण प्रमाण पत्र की शर्तों का अनुपालन न करने के कारण यह राशि जब्त की गई है. प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि इन प्रमोटरों को सशर्त परियोजना पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) जारी किए गए थे, लेकिन वे निर्धारित समय के भीतर शर्तों को पूरा करने में विफल रहे, जो उल्लंघन है. इसलिए उनकी सुरक्षा राशि जब्त कर ली गई है.
‘प्रमोटरों की सुरक्षा राशि जब्त’
पंजीकरण प्रमाणपत्र की शर्तों के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को समय पर जमा करने का आदेश दिया गया था. लेकिन प्रमोटर निर्धारित समय के भीतर आवश्यक दस्तावेज जमा करने में विफल रहे. इस वजह से प्रमोटरों द्वारा जमा की गई सुरक्षा राशि को जब्त कर लिया गया.
20 प्रमोटरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
प्राधिकरण की तरफ से 20 प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन 20 प्रमोटरों की सामूहिक सुरक्षा जमा राशि 7 करोड़ रुपए है. जारी आदेश के तहत इन प्रमोटरों को उनके स्वयं के अनुरोध पर सशर्त पंजीकरण की अनुमति दी गई थी. उन्होंने अपेक्षित मंजूरी जमा करने के बदले में सुरक्षा राशि जमा की थी, जिसका उन्हें सशर्त पंजीकरण में निर्दिष्ट समय के भीतर अनिवार्य रूप से पालन करना स्वीकार किया था.
प्रमोटरों ने संबंधित शर्तों को पूरा नहीं किया
पंजीकरण प्रमाणपत्रों में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि यदि शर्तों में उल्लिखित निर्धारित समय अवधि के भीतर प्रमोटरों द्वारा संबंधित शर्तों को पूरा नहीं किया जाएगा तो उनकी सुरक्षा राशि जब्त कर ली जाएगी. पिछले एक साल और उससे अधिक समय में कई सुनवाई के बाद प्राधिकरण ने कार्रवाई की है. हरेरा की तरफ से 7 करोड़ रुपए की राशि जब्त कर ली गई है.
राजेश यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: Happy Holi 2024: होली से पहले गुलजार हुए गुरुग्राम के बाजार, जमकर हो रही गुलाल और पिचकारी की खरीदी, देखें तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)