Haryana Covid Updates: हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोविड संक्रमण, 24 घंटे में 234 केस आए सामने
दिल्ली एनसीआर के बाद अब हरियाणा में भी धीरे धीरे कोविड के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में हरियणा में 234 केस सामने आए हैं.
दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी कोविड के केस सामने आ रहे हैं. हरियाणा में सोमवार को 234 नये मामले सामने आये हैं, इनमें से 198 गुरुग्राम से जबकि 21 फरीदाबाद से हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोविड -19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित चार जिलों में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि एनसीआर के आसपास के सभी जिलों, यानी गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मास्क ने पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा. वहीं हरियाणा में बढ़ रहे कोविड केसों को देखते हुए चंडीगढ़ से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को सरकार ने जांच के लिए भेजा है. सरकार का कहना कि गुरुग्राम में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि क्यों हुई है, हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 234 नए मामले दर्ज किए जिसमें गुरुग्राम से 198 मामले हैं.
वहीं हरियाणा के पड़ोसी राज्यों की बात की जाए तो पंजाब में हरियाणा की तुलना में कोविड के कम मामले दर्ज किए गए हैं. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 29 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 10 मामले मोहाली में और 6 मामले लुधियाना से सामने आए हैं. पंजाब में कुल सक्रिय मामले अब 0.45 की पॉजिटिविटी रेट के साथ 75 हो गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 501 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं.