Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में कोविड​​​​-19 के मामलों में गुरुवार को भारी बढ़ोतरी देखने को मिली. राज्य में लंबे वक्त के बाद एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के सात हजार से ज्यादा मामले आए. हरियाणा सरकार (Haryana Government) के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राज्य में संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को कोविड 19 की वजह से महामारी से दो और लोगों की मौत हो गई.


हरियाणा में मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,979 से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, फरीदाबाद और अंबाला जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,085 हो गई. हरियाणा में अब तक संक्रमण के कुल 8,20,107 मामले सामने आए हैं.


गुरुवार को हरियाणा में 49513 टेस्ट किए गए. इस बीच, सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम जिले में आज 3,031 नए मामले सामने आए. वहीं, फरीदाबाद में 1,107, पंचकूला में 701, करनाल में 285, सोनीपत में 420 और अंबाला में 647 मामले सामने आए.


ओमीक्रोन का नया मामला नहीं आया सामने


हरियाणा सरकार ने जानकारी दी है कि गुरुवार को राज्य में ओमीक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. हरियाणा में अभी तक ओमीक्रोन के 169 मामले सामने आए हैं. ओमीक्रोन के 160 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 9 मरीजों का इलाज चल रहा है.


हरियाणा सरकार की ओर से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बेहद ही कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं. राज्य के 19 जिलों को अब तक रेड जोन में डाला जा चुका है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने पहले ही फैसला कर लिया था कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 26 जनवरी तक बंद रहेंगे.


Punjab Election: कांग्रेस के उम्मीदवार की लिस्ट हो चुकी है फाइनल, जल्द ही जारी होने के आसार