Rewari Factory Blast: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी जिले में एक कलपुर्जा विनिर्माण कंपनी के कारखाने में बॉयलर विस्फोट की घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, जिसमें 40 कर्मचारी घायल हो गए हैं.
अधिकारियों ने रविवार (17 मार्च) को कहा कि मुख्यमंत्री ने एक उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व में जांच का आदेश दिया है. सैनी ने रेवाड़ी के उपायुक्त को घायलों का बेहतरीन उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
लगभग 40 श्रमिक झुलस गए
पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को ‘ऑटो पार्ट्स’ विनिर्माण कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से लगभग 40 श्रमिक झुलस गए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
घायलों का इलाज किया जा रहा है
घटना में गंभीर रूप से घायल 19 मजदूरों को पीजीआईएमएस, रोहतक रेफर किया गया है जबकि 10 घायलों का इलाज रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है. कुछ अन्य का रेवाड़ी और धारूहेड़ा के निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
घायल मजदूरों ने बताया आपबीती
एक व्यक्ति को शनिवार देर रात अस्पताल से छुट्टी दे गई. घायल मजदूर मनोज कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब फैक्ट्री के कई मजदूर ड्यूटी पर थे. यहां जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि घायलों को शुरुआती उपचार दिया गया और उनकी हालत स्थिर थी. उन्होंने बताया कि बाद में उन मरीजों को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जो 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के घर में गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेबी बॉय को जन्म