हरियाणा के रेवाड़ी में शराब ठेका खोलने पर हंगामा, महिलाओं समेत ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, पलटे कंटेनर
Rewari News: रेवाड़ी जिले के पावटी गांव में शराब ठेके को लेकर कई घंटे तक हंगामा हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर सड़क पर दोनों तरफ अवरोध डालकर जाम लगाए रखा.
![हरियाणा के रेवाड़ी में शराब ठेका खोलने पर हंगामा, महिलाओं समेत ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, पलटे कंटेनर Haryana Rewari pawti villagers protest including women blocked road containers overturned over liquor shop opening हरियाणा के रेवाड़ी में शराब ठेका खोलने पर हंगामा, महिलाओं समेत ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, पलटे कंटेनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/2028104ae96f3de40b8d791803179d071722760477171645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rewari Protest News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा के गांव पावटी में शनिवार को नया शराब ठेका खुलने के कारण भारी हंगामा हो गया. ग्रामीणों ने पहले सड़क पर जाम लगाया और फिर बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने शराब ठेके के लिए मौके पर लाकर रखे कंटेनर को पलट दिया. इस दौरान पुलिस ग्रामीणों को समझाती रही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.
बावल के गांव पावटी में शराब ठेके का विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. गांव पावटी की सरपंच सुनीता ने कहा कि हमारे गांव में यह कोई पहला ठेका नहीं खुला है. इस बार बगैर पंचायत में प्रस्ताव पास कराए या फिर पंचायत के किसी सदस्य से बगैर पूछे, यहां पर ठेका पास कर दिया गया. हमारी जान चली जाए, लेकिन हम अपने गांव में शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे.
ग्रामीण इसलिए कर रहे ठेके का विरोध
रेवाड़ी के गांव पावटी निवासी लालचंद ने बताया कि जिस जगह ठेका खुल रहा है, वहां गांव की आबादी है. महिलाएं सुबह शाम सैर करने के लिए आती हैं. शराब का ठेका खुलने से माहौल खराब होगा. हमे तो इस बात की हैरानी है कि गांव की पंचायत से बगैर पूछे कैसे ये ठेका खुल गया. इसलिए, हमने शराब ठेका खुलने का विरोध किया है.
पावटी गांव में शराब ठेके को लेकर कई घंटे तक हंगामा हुआ. काफी देर तक ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर सड़क पर दोनों तरफ अवरोध डालकर जाम लगाए रखा. इसके बाद महिलाएं शराब ठेके के सामने बैठ गईं.
पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं ग्रामीण
ग्रामीणों के विरोध और सड़क पर आवाजाही ठप करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण ठेका हटाने की मांग पर अड़े रहे. पुलिस की तरफ से इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई. काफी देर तक जब अधिकारी नहीं पहुंचे, तो ग्रामीणों ने ठेके कंटेनर को ही पलट दिया.
Exclusive: क्या हरियाणा में गुटबाजी झेल रही है कांग्रेस? भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)