Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में Spa Center की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 10 महिलाओं सहित 13 हिरासत में
Sex Racket in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से 10 लड़कियों और 3 लड़कों को हिरासत में लिया है.
![Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में Spa Center की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 10 महिलाओं सहित 13 हिरासत में Haryana, Rewari, sex racket operating in Spa Center, police took 13 including 10 women into custody Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में Spa Center की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 10 महिलाओं सहित 13 हिरासत में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/c5d692b1c1f5c174b62e5a05dd992437_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sex Racket in Rewari Spa Center: : हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) जिले में धड़ल्ले से कई स्पा सेंटर (Spa Centre) में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने बीते दिन शहर के धारूहेड़ा चुंगी (Dharuhera) स्थित दी रिलेक्स स्पा सेंटर (The Replex Center)में भी छापेमारी का जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड़ किया. पुलिस (Police) को स्पा सेंटर में देहव्यापार का धंधा चलाए जाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर रेड डाली थी.
पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया
छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर (Spa Center) से 3 लड़के और 10 लड़कियों को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि हिरासत में लिए गए लोगों में कितने स्पा सेंटर का स्टाफ है और कितनी लड़कियां देह का धंधा कर रही थीं और उनमें कितने कस्टमर शामिल हैं. लेकिन ये जानकारी जरूर मिली है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के भीतर लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक व्यवस्था में मिले थे.
पुलिस स्पा मालिक की गिरफ्तारी की कर रही है कोशिश
वहीं पुलिस ने बताया कि अनैतिक तस्करी अधिनियम (Immoral Trafficking Act) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस स्पा मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी कि कुछ महिलाएं वेश्यावृत्ति में शामिल हैं और सेक्स रैकेट संचालित करती हैं.
ऐसे किया पुलिस ने स्पा सेंटर में देहव्यापार का खुलासा
डीएसपी हंसराज ने बताया कि, 'हमने अपने कॉन्स्टेबल को फर्जी ग्राहक के तौर पर स्पा सेंटर में भेजा था. वह एक महिला से मिला और अंदर जाने में कामयाब रहा वहां उसने कुछ जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. उससे सिग्नल मिलने के बाद, हमने स्पा पर छापा मारा और 10 महिलाओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया, ”य पुलिस ने कहा कि रैकेट के सरगना की अभी पहचान नहीं हो पाई है.पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार महिलाएं अन्य राज्यों की मूल निवासी हैं और सभी की उम्र 25 से 35 के बीच है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)