Haryana News: पंजाब के कुराली में प्राइवेट बस से टकराई हरियाणा रोडवेज की बस, हादसे में गई 2 लोगों की जान, 25 घायल
Haryana Accident News: पंजाब के कुराली में प्राइवेट बस से टकराकर पुल से लटकी हरियाणा रोडवेज की बस इस हदसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं.
Haryana Accident News: रविवार की रात रोपड़ जिले के कुराली क्षेत्र के पास एक सकरे पुल पर हरियाणा रोडवेज की बस और एक प्राइवेट बस की टक्कर हो गई जिनमें में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान मोरिंडा निवासी 45 वर्षीय रंजना और जालंधर निवासी 60 वर्षीय कुलवंत सिंह के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसा करीब साढ़े बारह बजे हुआ. जब फरीदाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस, एक कार को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही प्राइवेट बस से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कि रंजना समेत तीन यात्री करीब 25 फीट की ऊंचाई से बस से गिर गए. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस कुछ देर तक ओवरब्रिज से लटकी रही और फिर बस नीचे पलट गई.
ओवरब्रिज के पास था हाईटेंशन तार
पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या और अधिक हो सकती थी क्योंकि ओवरब्रिज के पास ही हाईटेंशन तार था. घटना के तुरन्त बाद घायलों को कुराली अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करा कर घर भेज दिया गया.
ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कहा, यात्रियों ने शिकायत की कि हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर को बार-बार तेज गति से बस चलाने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. बस ड्राइवर मुकेश कुमार के खिलाफ कुराली थाने में IPC की धारा 304, 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: