Haryana News: हरियाणा के अंबाला में रोडवेज बस के ड्राइवर राजवीर की हत्या के विरोध में बुधवार को पूरे प्रदेश में हड़ताल का आह्रवान किया गया है. इसको लेकर प्रदेशभर में रोडवेज का चक्का जाम किया गया है. इसका असर साइबर सिटी गुरुग्राम में भी देखने को मिल रहा है. साइबर सिटी गुरुग्राम में सभी रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. रोजवेज कर्मचारी ड्राइवर राजवीर के परिजनों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है.


हड़ताल कर रहे रोजवेज कर्मचारियों की मांग है कि ड्राइवर राजवीर के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. इसके साथ ही राजवीर के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सद्स्य को सरकारी नौकरी दी जाए. रोडवेज कर्मचारी लगातार राजवीर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है जब उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आज रोजवेज कर्मचारियों ने पूरे हरियाणा भर में बसों का चक्का जाम किया है. 


मांगें नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी


फिलहाल हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक इसी तरह से कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी. हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान बस स्टैंड और रोडवेज वर्कशॉप में पुलिस तैनात की गई है. फिलहाल आज तो कर्मचारियों ने शांति के हड़ताल की है. लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. 


अंबाला बस स्टैंड पर हुई थी राजवीर की हत्या


बता दें कि सोनीपत जिले के रहने वाले ड्राइवर राजवीर की दीवाली की रात को अंबाला के बस स्टैंड पर पार्किंग में ड्यूटी लगी हुई थी. इस दौरान रात को करीब 2 बजे एक डस्टर गाड़ी में 4-5 लोग सवार होकर आए. पार्किंग को लेकर उनका ड्राइवर राजवीर से झगड़ा हो गया. कार सवार लोगों ने राजवीर के साथ मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद जब राजवीर को अस्पताल में भर्ती कराया तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसको लेकर प्रदेशभर के रोजवेज कर्मचारी गुस्से में हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana Poisonous Liquor Case: जहरीली शराब से हुई मौतों पर गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, बोले- 'हर सुराग पर...'