Crime news Haryana हरियाणा के रोहतक में हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश, पटरी पर पड़ी लाशों के उड़े चिथड़े
Rohtak News: सिंघपुरा के रेलवे ट्रेक पर शव मिलने पर जांच कर रहे एफएसएल टीम इंचार्ज डॉ. सरोज दहिया का कहना है कि मौके का मुआयना करने के बाद यह स्पष्ट है कि दोनों की हत्या के बाद शव फेंके गए हैं.
Haryana News: हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले से हत्या (Murder) को आत्महत्या (Suicide) में बदलने की कोशिश करने का एक सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है. दो युवकों की हत्या कर शवों को पटरी पर फेंका गया था. दोनों युवकों के शव सिंघपुरा क्षेत्र के रेलवे फ्लाईओवर (Railway Flyover) के नीचे पटरियों पर मिले है. उनके ऊपर से ट्रेन गुजरने से शवों के चिथड़े उड़ गए है. इलाके में दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई है. अब शवों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश
रोहतक के सिंघपुरा क्षेत्र के रेलवे फ्लाईओवर के नीचे जब वहां के स्थानीय लोगों ने शवों के चिथड़े देखे तो वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच (Investigation) में सामने आया कि दोनों की हत्या कर रेल लाइन पर फेंका गया है. रेलवे लाइन (Railway Line) के आसपास शवों के घसीटने के निशान साफ दिखाई दे रहे है. दोनों युवकों के शवों (Dead bodies) को इस तरह से पटरी पर ड़ाला गया था कि ट्रेन उनके सिर के ऊपर से गुजरे. ट्रेन के उन शवों के ऊपर से गुजरने से वो बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए है.
हत्या के बाद अलग-अलग ट्रेक पर ड़ाले गए शव
वही दोनों युवकों के शवों को अलग-अलग ट्रेक (Railway track) पर ड़ाला गया है. ताकि देखने वालों को लगे कि इन दोनों युवकों ने आत्महत्या की है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों के शवों की शिनाख्त (Identification) ना होने से पुलिस के सामने ज्यादा मुश्किल खड़ी हो गई है कि युवक यही आसपास के रहने वाले थे या फिर दोनों कही दूर-दराज इलाके के है. फिलहाल पुलिस अब शवों की शिनाख्त के बाद ही आरोपियों तक पहुंच पाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab congress News: चन्नी की वापसी और सिद्धू की जेल से रिहाई की तैयारी, अब पंजाब कांग्रेस में बढ़ी हलचल