Haryana: राम रहीम के सत्संग पर हरियाणा के जेल मंत्री बोले- '...ये तो गृहमंत्री अनिल विज जानें'
Rohtak News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस वक्त यूपी के बागपत आश्रम में है. उस पर किसी भी हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उसके आश्रम की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
Haryana News: रेप के दो और हत्या के दो मामलों में सजा काट रहा डेर सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) इस समय 40 दिन की परोल पर बाहर है. इस साल राम रहीम को तीसरी बार परोल पर रिहा किया गया है. राम रहीम इस समय अपने बागपत के आश्रम में है. अपने आश्रम से गुरमीत राम रहीम लाइव सत्संग भी कर रहा है, जिसको लेकर काफी विवाद भी हो रहा है.
राम रहीम के सत्संग किए जाने पर हो रहे विवाद को लेकर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी जेल की चार दीवारी तक सीमित है, जेल के बाहर राम रहीम क्या करते हैं ये हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जानें.
परौल पर क्या बोले जेल मंत्री
वहीं राम रहीम को आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले मिली परोल पर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि राम रहीम को जो बेल मिली वह नियमों के अनुसार मिली और रिहाई हर कैदी का अधिकार है.
राम रहीम इस वक्त यूपी के बागपत आश्रम में है और उस पर किसी भी हमले की आशंका को देखते हुए यूपी पुलिस ने उसके आश्रम की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. आश्रम में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है, इसके अलावा आश्रम के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ जमा होने पर भी रोक लगाई गई है. रोहतक में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जेल के अंदर राम रहीम पूरी तरह सुरक्षित हैं और उसे जो जरूरत की चीजें चाहिए वह मिलती हैं लेकिन जेल की चारदीवारी के बाहर वह क्या करते हैं यह वह खुद जानें.
पंजाब में आप की मुफ्त बिजली योजना पर क्या बोले?
वहीं दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त बिजली देने की बात पर बिजली और जेल मंत्री ने कहा कि मुफ्त बिजली देना आम आदमी पार्टी का ड्रामा है.