Agneepath Scheme: अग्निपथ स्कीम में आवेदन करने वालों का होगा बहिष्कार, हरियाणा में खाप पंचायतों का ऐलान
Agneepath Scheme पर बवाल के बीच भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर हरियाणा के खाप पंचायत ने इसमें आवेदन करने वाले युवाओं का विरोध किया है. उनका कहना है कि ये स्कीम युवाओं को मजदूर बनाने की कोशिश करेगी.
Agneepath Scheme: हरियाणा में सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का विरोध अभी जारी है. हरियाणा की कुछ खाप पंचायतों के नेताओं ने अपील की है कि अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए आवेदन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए. वहीं खाप नेताओं ने भाजपा और जननायक जनता पार्टी के नेताओं के विरोध का भी आह्वान किया है. साथ ही स्कीम का सपोर्ट करने वाले कॉरपोरेट घरों के भी विरोध की अपील की गई है.
हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में खाप पंचायतों और पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से आए नेताओं ने बैठक की है. बैठक की अध्यक्षता करने वाले नेता ओपी धनखड़ ने कहा हम उन लोगों को समाज से अलग करेंगे जो स्कीम में आवेदन करेंगे. हम अग्निपथ स्कीम का विरोध करेंगे क्योंकि यह युवाओं को मजदूर बनाने की कोशिश है. वहीं आनंद महिंद्रा समेत कई कारोबारियों ने इस स्कीम का समर्थन किया है और अग्निवीर के तौर पर सेवामुक्त होने वाले युवाओं को नौकरी देने का भरोसा दिलाया है.
दरअसल सेना में भर्ती प्रक्रिया को लेकर लाई गई योजना अग्निपथ पर बवाल के बीच वायुसेना में आज से चयन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. भारतीय वायुसेना की तरफ से पहले ही बताया गया था कि 24 जून से भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी. युवा अग्निपथ के तहत आज से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये पूरा प्रोसेस 5 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और फिर चयनित उम्मीदवारों को अग्निवीर के तौर पर वायुसेना में काम करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें-