Agneepath Scheme: हरियाणा में सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का विरोध अभी जारी है. हरियाणा की कुछ खाप पंचायतों के नेताओं ने अपील की है कि अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए आवेदन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए. वहीं खाप नेताओं ने भाजपा और जननायक जनता पार्टी के नेताओं के विरोध का भी आह्वान किया है. साथ ही स्कीम का सपोर्ट करने वाले कॉरपोरेट घरों के भी विरोध की अपील की गई है.


हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में खाप पंचायतों और पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से आए नेताओं ने बैठक की है. बैठक की अध्यक्षता करने वाले नेता ओपी धनखड़ ने कहा हम उन लोगों को समाज से अलग करेंगे जो स्कीम में आवेदन करेंगे. हम अग्निपथ स्कीम का विरोध करेंगे क्योंकि यह युवाओं को मजदूर बनाने की कोशिश है. वहीं आनंद महिंद्रा समेत कई कारोबारियों ने इस स्कीम का समर्थन किया है और अग्निवीर के तौर पर सेवामुक्त होने वाले युवाओं को नौकरी देने का भरोसा दिलाया है. 


दरअसल सेना में भर्ती प्रक्रिया को लेकर लाई गई योजना अग्निपथ पर बवाल के बीच वायुसेना में आज से चयन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. भारतीय वायुसेना की तरफ से पहले ही बताया गया था कि 24 जून से भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी. युवा अग्निपथ के तहत आज से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये पूरा प्रोसेस 5 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और फिर चयनित उम्मीदवारों को अग्निवीर के तौर पर वायुसेना में काम करने का मौका मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


Presidential Election: द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में आज NDA का शक्ति प्रदर्शन, PM मोदी समेत BJP शासित राज्यों से CM रहेंगे मौजूद


Maharashtra Political Crisis: असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा बोले- 'मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के विधायक यहां रुके हैं'