हरियाणा के पानीपत की बेटी प्रिंयका जुनेजा ने देश-प्रदेश का नाम विश्व भर में रोशन कर दिया है. भारत में 1 से 7 मई तक आयोजित हुए एमएस यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड 2022 में विश्व सुंदरी का खिताब प्रियंका जुनेजा ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता में 62 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था लेकिन भारत की प्रियंका ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता के लिए 7 राउंड हुए थे, जिसमें प्रतिभागियों को स्पोर्टस, टैलेंट, हाई फैशन, रैंप वॉक, पर्सनल इंटरव्यू, सोशल एंड वालंटियर वर्क पोर्टफोलियो और इवनिंग गाउन राउंड से गुजरना था. इसके साथ ही एक इंटरव्यू सेशन भी जिसमें प्रियंका से 40 मिनट तक जजों से सावल किए थे.
इंटरव्यू सेशन में पूछे गए कई सवालों को लेकर प्रियंका के जवाबों से जज काफी खुश थे. जजों ने इस इंटरव्यू में प्रियंका से पूछा कि यूक्रेन-रूस देशों में युद्ध चल रहा उसमें से आप किसका साथ देंगे. इस सावल पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा कि वह इस युद्ध में किसी देश का नहीं बल्कि इंसानियत का पक्ष लेंगी. इसके साथ प्रियंका से दूसरा सवाल पूछा गया कि दुनियां में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग पर आप क्या सोचती हैं और इसे कैसे खत्म कर सकती हैं. इस पर प्रियंका ने कहा कि इसके लिए खुद से ही शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि हर पहला कदम खुद का उठेगा तो रिजल्ट काफी बेहतर आएगा.
साल 2020 में मिसेज इंडिया का भी जीता था खिताब
बता दें कि प्रियंका शादी शुदा हैं और दो बच्चों की मां भी हैं, उन्होंने साल 2020 में मिसेज इंडिया 2020 का खिताब भी जीता था. मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के लिए उन्होंने दो माह में अपना वजन 57 किलोग्राम किया था. प्रियंका जुनेजा ने एसडी पीजी कॉलेज पानीपत से अपनी पढ़ाई की है.