Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा वैसे तो प्रदेश की जनता के लिए कई योजनाएं चला रखी है. इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल भी रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस के चलते एक खास योजना की शुरुआत की थी. जिसका नाम है ‘आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना’ इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो अपना खुद का लघु उद्योग शुरू करना चाहते है. योजना के तहत सिर्फ 2 प्रतिशत ब्याज पर सरकार की तरफ से ऋण दिया जाता है.
2 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है ऋण
आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना’ का मुख्य उद्देश्य है कोरोना के समय में बेरोजगार हुए उन लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है जो अपना स्वंय का व्यवसाय शुरू करना चाहते है. हरियाणा में जहां डीआरआई योजना के तहत 4 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाता है. वही आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना के तहत सिर्फ 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाता है. इस योजना से हरियाणा के करीब 3 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत 15 हजार रुपए का ऋण 2 प्रतिशत ब्याज पर खुद का लघु उद्योग शुरू करने के लिए दिया जाता है.
ऋण के लिए ये पात्रता जरूरी
• इस योजना के लाभ सिर्फ हरियाणा के मूल निवासियों को मिलेगा.
• जिन लोगों का पहले से व्यवसाय है उनको ये लाभ नहीं मिल सकता.
• जिन लोगों ने पहले बैंक से ऋण ले रखा है लेकिन उसका भुगतान नहीं किया उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
• जो लोग बैंक डिफॉल्टर है उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता.
• यदि कोई व्यक्ति कर देता है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता.
वही आपको बता दें कि इस योजना के तहत ऋण लेकर खुद का व्यवसाय शुरू कर अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते है. लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना से गरीब परिवारों के पास आय के साधन प्राप्त होंगे.
यह भी पढ़ें: Watch: खालिस्तान पर बोले वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह- 'यह विचारधारा है जो कभी नहीं मरती'