Haryana Vidyut Prasar Nigam Limited Recruitment 2022: हरियाणा में सरकारी नौकरी (Haryana Government Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL) नौकरी का बढ़िया अवसर लेकर आया है. यहां असिस्टेंट इंजीनियर (HVPNL Assistant Engineer Recruitment 2022) के पदों पर भर्ती की जा रही है.


अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. एचवीपीएनएल (Haryana Vidyut Prasar Nigam Limited) के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – hvpn.org.in


इन विभागों में होगी भर्ती -


ये भी जान लें कि ये भर्तियां हरियाणा पावर यूटिलिटीज (HPU’s) यानी हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) के लिए हैं. इन पदों के लिए वे ही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने गेट 2021 (GATE 2021) परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उनके पास जरूरी शैक्षिक योग्यता भी होनी चाहिए.


जरूरी तारीखें –


ये भी जान लें कि हरियाणा पावर यूटिलिटीज में निकले असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन 02 मार्च से हो रहे हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 है. अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें.


वैकेंसी विवरण -


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 62 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल इस प्रकार है.


एचवीपीएनएल – 5 पद


यूएचबीवीएनएल – 17 पद


डीएचबीवीएनएल – 40 पद


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक किए और मास्टर डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की गई हो ये भी जरूरी है.


आयु सीमा व आवेदन शुल्क -


आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 42 वर्ष रखी गई है. इन पदों के लिए आवेदन फीस 500 रुपए है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 125 रुपए है.


सैलरी –


अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको महीने के 53,100 से लेकर 167,800 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा. मेट्रिक्स लेवल 9 के तहत सैलरी दी जाएगी. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: छत्तीसगढ़ में निकले पटवारी पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई


UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब, ऐसे करें अप्लाई