Haryana Power Utilities Assistant Engineer Recruitment 2022: हरियाणा बिजली विभाग (Haryana Electricity Department) में असिस्टेंट इंजीनियर (Haryana AE Recruitment 2022) के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. हरियाणा में सरकारी नौकरी (Haryana Government Jobs) की तलाश कर रहे युवा इन भर्तियों के लिए बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं.


ये भर्तियां हरियाणा पावर यूटिलिटीज (HPU’s) यानी हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) के लिए हैं. इन पदों के लिए वे ही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने गेट 2021 (GATE 2021) परीक्षा पास की हो और जिनके पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी हो.


जरूरी तारीखें –


ये भी जान लें कि हरियाणा पावर यूटिलिटीज में निकले असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे कल यानी 05 मार्च 2022 से और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 31 मार्च 2022.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 62 पद भरे जाएंगे. ये पद इलेक्ट्रिकल कैडर के हैं. जिनका विवरण इस प्रकार है –


एचवीपीएनएल – 5 पद


यूएचबीवीएनएल – 17 पद


डीएचबीवीएनएल – 40 पद


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक किए और मास्टर डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी की गई हो ये भी जरूरी है.


आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 42 वर्ष रखी गई है. इन पदों के लिए आवेदन फीस 500 रुपए है. विस्तार से जानने के लिए hvpn.org.in पर जाएं या ये नोटिस देखें.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ के 301 पटवारी पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, बीकॉम पास कैंडिडेट कर सकेंगे अप्लाई, जानें अन्य डिटेल्स 


Rajasthan Police Bharti 2022: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम