Haryana HPSC Food Safety Officer Recruitment 2022: हरियाणा (Haryana) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों (HPSC FSO Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली हैं.  हरियाणा लोक सेवा आयोग के इन पदों (HPSC Food Safety Officer Recruitment 2022) पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 07 सितंबर 2022 के दिन और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 27 सितंबर 2022. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Haryana Food Safety Officer Bharti 2022) पर आवेदन करने के इच्छुक हों और जरूरी योग्यता रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.


इस विभाग के लिए हैं ये पद –


हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद (Haryana HPSC Food Safety Officer Recruitment 2022) फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, हरियाणा के लिए हैं. ग्रुप बी के इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 35,400 रुपए सैलरी मिलेगी.


क्या है इन पदों के लिए योग्यता –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी टेक्नोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/ऑयल टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर साइंस/वेटेनेरी साइंस/बायोकेमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री हो. केमिस्ट्री या मेडिसिन में मास्टर डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. हिंदी या संस्कृत कैंडिडेट ने मैट्रिक तक पढ़ी हो ये भी जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 साल तय की गई है. ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.


कैसे होगा सेलेक्शन और क्या है शुल्क –


एचपीएससी के इन पदों पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा के माध्यम से शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि बाकी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी देखें:


AMU Admissions 2022: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए शुरू की एडमिशन प्रक्रिया, यहां पढ़ें जरूरी डिटेल्स


UP Board Registration 2022: यूपी बोर्ड क्लास 9वी और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI