Haryana Sonipat Sarsadh Village News: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) के एक गांव सिरसाढ़ (Sarsadh) में अजब मामला देखने के आया है. यहां होने वाले सरपंच के चुनाव के पहले एक उम्मीदवार ने जनता से अजब-गजब वादे किए हैं. इस उम्मीदवार के पोस्टर के नीचे लिखे वादे इतने हास्यापद और अजीब हैं कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले वादों को पढ़कर लोग मजाक बनाते हुए सिरसाढ़ में शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं. और तो और ओडिशा के आईपीएस अरुण बोथरा ने भी ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है और लिखा है कि मैं इस गांव में शिफ्ट हो रहा हूं.


कौन है ये उम्मीदवार –


सिरसाढ़ गांव में सरपंच पद के लिए खड़े होने वाले इस उम्मीदवार का नाम है जयकरण लठवाल. पहले पोस्टर में उनकी तमाम तारीफें लिखी हैं कि वे शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, जुझारू और ईमानदार प्रत्याशी हैं और नीचे लिखी है उनके द्वारा चुनाव जीतने पर पूरे किए जाने वाले वादों की लिस्ट. इनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है.




क्या वादे किए हैं –


सिरसाढ़ के इस प्रत्याशी द्वारा किए गए वादें इस प्रकार हैं.



  • गांव के अड्डे पर रोज सरपंच द्वारा मन की बात कार्यक्रम.

  • गांव में तीन हवाई अड्डों का निर्माण करवाना.

  • औरतों के लिए फ्री मेकअप किट.

  • सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपए प्रति लीटर.

  • जीएसटी खत्म.

  • गैस की कीमत 100 रुपए प्रति सिलेंडर.

  • हर परिवार को एक बाइक फ्री.

  • मेट्रो लाइन सिरसाढ़ से दिल्ली.

  • बिजली की लाइन नीचे से और पाइपलाइन ऊपर से.

  • फ्री वाई-फाई सुविधा.

  • सिरसाढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी.

  • नशेड़ियों को रोज एक बोतल शराब.

  • सिरसाढ़ से गोहाना के लिए हर पांच मिनट में हेलिकॉप्टर सुविधा.


ये भी पढ़ें:


Delhi Weather News: दिल्ली में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, अक्टूबर में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश


Delhi: दिल्ली में 300 से अधिक प्रतिष्ठान अब 24 घंटे खुले रहेंगे, अपराध रोकने के लिए पुलिस बढ़ाएगी गश्त