हरियाणा की कक्षा पांच और आठ की परीक्षाओं को लेकर नया अपडेट सामने आया है. हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने साफ किया है कि इस साल की पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं का आयोजन उनके द्वारा ही किया जाएगा. इसके साथ ही इन चर्चाओं पर विराम लग गया है कि इस बार की हरियाणा बोर्ड की इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा का आयोजन किस प्रकार और किसके द्वारा होगा. यही नहीं कोरोना के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए इस बार हरियाणा बोर्ड ने सिलेबस में भी कटौती की है.
कोरोना के कारण बंद हुए स्कूल और उससे प्रभावित शिक्षा को देखते हुए सिलेबस में तीस प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. छात्रों की पढ़ाई में इस बार काफी नुकसान हुआ था, इसलिए उन्हें सहूलियत देने के लिहाज से सिलेबस को कम कर दिया गया है.
इंटर्नल मार्क्स स्कूल ही देगा –
परीक्षा के बारे में जारी बाकी अपडेट्स में ये भी जानकारी मिली है कि छात्रों को परीक्षा के इंटरनल अंक स्कूलों द्वारा ही दिए जाएंगे. सामान्य तौर पर सभी विषयों के अंक बीस तय किए गए हैं. बात करें एनुअल एग्जाम की तो एनुअल एग्जाम में प्रश्न-पत्र 80 अंकों का होगा.
ऐसे बंटा होगा प्रश्न-पत्र –
वार्षिक परीक्षा में आने वाला प्रश्न-पत्र कुल 80 अंको का होगा. ये दो भागों में बंटा होगा. जिसमें 40 प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे और 40 प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. ये जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार द्वारा दी गई. परीक्षा प्रारूप की जानकारी होने के बाद छात्र उसी अनुरूप तैयारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: