Haryana: अब हरियाणा के छात्र पढ़ेंगे इस गांव के स्वतंत्रता सेनानियों की दास्तान, वीरता और बलिदान की कहानियां बनेंगी सिलेबस का हिस्सा
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि यहां के गांव रोहनात के स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता की कहानियां अब बच्चे सिलेबस में पढ़ेंगे. जानिए डिटेल्स.
Haryana School Latest News: हरियाणा (Haryana) के गांव रोहनात (Rohnat) को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बड़ी घोषणा की है. शहीदों के गांव के नाम से प्रसिद्ध रोहनात के वीर स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाएं अब बच्चों के क्यूरीकुलम का हिस्सा बनेंगी. आने वाले शैक्षिक सत्र से बच्चों के सिलेबस में इन्हें शामिल किया जाएगा. साल 1857 में इस गांव के बहुत से लोगों ने पहले स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जानें गंवाई थी. ब्रिटिश राज में इस गांव के लोगों को दंडित किया गया था और रोड रोलर्स के नीचे कुचल दिया गया था.
प्ले देखने के बाद लिया फैसला –
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में पेश किया गया नाटक 'दास्तान-ए-रोह्नत' को देखने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने यह घोषणा की. उन्होंने रोहनात में एकेडमी स्थापित करने की बात भी कही.
स्वतंत्रता का श्रेय जाता है यहां के शहीदों को –
सीएम खट्टर ने आगे कहा कि ‘हम इस जगह की विरासत को संभालकर रखेंगे और रोहनात में एक बड़ी अकादमी का निर्माण करेंगे. सेना और मार्शल आर्ट बैकग्राउंड के लोग भी यहां आएंगे. आज हम यहां के शहीदों के कारण ही आजादी का मजा ले रहे हैं.’
बजट 2022-23 को देंगे एक नया विज़न –
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘हमारे देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों को याद करना हमारा कर्तव्य है’. सीएम ने लोगों से ‘समाज की बुराइयों को मिटाकर’ इस स्वतंत्रता को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया.
इससे पहले खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के बजट 2022-23 को एक नया दृष्टिकोण देने के लिए काफी काम किया है. इसे "डायमंड बजट" कहते हुए, खट्टर ने कहा कि इसमें गुणात्मक विकास पर जोर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: