हरियाणा के स्कूल के छात्रों के लिए ताजा जानकारी ये है कि आने वाले कुछ दिनों में उनकी कक्षाओं के संचालन का समय बदल जाएगा. बढ़ती सर्दी और गिरते पारे को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. अब हरियाणा के स्कूलों में क्लासेस सुबह दस से दोपहर दो बजे के मध्य संचालित की जाएंगी. दरअसल हरियाणा में एकदम से पारा नीचे गिर गया है और सर्दी काफी बढ़ गई है. ऐसे में वहां की स्टेट गवर्नमेंट ने ये फैसला लिया है. ऑफलाइन क्लासेस की ये नई टाइमिंग 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार यानी कल से लागू होगी.


पहले हरियाणा के स्कूलों में सुबह जल्दी क्लासेस शुरू हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब क्लासेस सुबह दस बजे से शुरू होंगी ताकि बच्चों को सर्दी में परेशानी न हो.


टीचर्स और स्टाफ के लिए होगा ये समय –


हरियाणा के स्कूल स्टूडेंट्स के लिए टाइमिंग में बदलाव किया गया है साथ ही वहां के टीचर्स और स्टाफ के लिए भी समय चेंज किया गया है. टीचर्स और बाकी स्टाफ को स्टूडेंट्स से एक घंटा पहले यानी 9.30 बजे स्कूल पहुंचना है. बच्चों की छुट्टी जहां दोपहर में 2 बजे होगी वहीं टीचर्स और बाकी स्टाफ की छुट्टी दोपहर में 2.30 पर यानी बच्चों की छुट्टी के आधे घंटे बाद होगी.


ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी –


डायरेक्ट्रेट ऑफ इंफॉर्मेशन, पब्लिक रिलेशंस एंड लैंग्वेज डिपार्टमेंट हरियाणा ने इस बारे में ट्वीट करते हुआ लिखा कि, ‘हरियाणा के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब छात्रों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. जबकि शिक्षकों को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक उपस्थित रहना होगा. यह आदेश 20 दिसंबर से अगले आदेश तक लागू रहेगा.’


यह भी पढ़ें:


Bihar Junior Resident Recruitment 2021: बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने जूनियर रेजिडेंट के एक हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया 


MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने Computer Programmer के पदों पर मांगे आवेदन, जानें किस तारीख से करना है अप्लाई