Haryana School Opening Update: हरियाणा में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला, जानें कब से खुलेंगे 10वीं-12वीं के स्कूल
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही अब स्कूल फिर से खोले जाने की तैयारी हो रही है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह ने कहा है कि 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खोले जाएंगे.

Haryana School Opening: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में गिरावट आने के साथ ही प्रतिबंध हटने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. हरियाणा (Haryana) में भी कोरोना की रफ्तार कम होने पर अब एक बार फिर से स्कूल खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है. बता दें कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा है कि हरियाणा में एक फरवरी से कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने एक ट्वीट में कहा, "हरियाणा सरकार ने 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए एक फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है." वहीं उन्होंने बुधवार को कहा कि सरकार 15 फरवरी के बाद कक्षा एक से नौंवी तक के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोलने पर विचार करेगी.
हरियाणा सरकार द्वारा 10 वीं, 11वीं और 12 वीं की कक्षाओं के लिए 1 फ़रवरी 2022 से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है ।।
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) January 25, 2022
फिजिकल क्लासेज के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य
बता दें कि हरियाणा सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 मामलों में इजाफे को देखते हुए एहतियातन सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं निलंबित कर दी थीं. इस दौरान ऑनलाइन टीचिंग को अनुमति दी गई थी. वहीं मंत्री ने कहा कि फिजिकल क्लासेज शुरू होने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा.
75% स्कूली बच्चों को टीके की पहली डोज मिल चुकी है- मंत्री
गुर्जर ने कहा, "लगभग 75% स्कूली बच्चों को टीके की पहली खुराक मिल गई है, इसलिए (कोविड) रिस्क फैक्टर काफी कम है." हालांकि, उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी कोविड के उचित व्यवहार को सुनिश्चित करना होगा. छात्रों के पास ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प भी रहेगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

